Hindi Sad Shayari – दोस्तों अगर आपको काफी प्यार हुआ हो तो आप एक बात बताओ, क्या आपको कभी ऐसा लगा की मेरे जीवन में जिस की कमी थी वह शख्स अब मुझे मिल गया है. क्योकि हमर दिल काफी फुदकता हुए किसम का होता है. वह आज किसी पर होता तो कल किसी और पर अ जाता है.
इस लिए आपको अपने इस दिल की फुदक को रोकना पड़ेगा क्योकि जब तक आप अपने दिल की इस फुदक को नहीं रोकोगे तब तक आप कुछ भी हासिल नहीं कर पाओगे. इस लिए आप अपने दिल की इस फुदक को रोको क्योकि दिल में केवल किसी एक को ही बसाया जा सकता है.
इस लिए आप अपने दिल को संभालो वरना आप अपना वो सब चीज खो देगे जो अपने हासिल किया है. क्योकि आज आपको वो चीज पसंद को कल को पुरानी हो जाएगी और आप समय के बदलाव के साथ अपने पसंद को भी बदल के आगे चले जाओगे.
लेकिन क्या आपको यह पता लगा की आप जिस पुरानी पसंद को छोड़ कर नाइ पसंद पर आये हो वो आपकी पुरानी पसंद ही पहली पसंद है. ,,,
दुनिया का कोई भी शख्स आपको यह अंतर जरुर बता देगा की पुराने सामान की कीमत और नए सामान में कितना फर्क होता है. क्योकि नया भले ही नया क्यों न हो लेकिन उसका भरोसा नहीं कर सकते है. क्योकि वो कब तक चलेगा किसी को नहीं पता. लेकिन पुराना कब तक चला ये सबको मालूम होता है.
इसी तरह आपका दिल होता है, जो आप किसी नये को देखते ही ललचा जाता लेकिन असल में आपका दिल आपको यह अहसास नहीं करता की आपका नया आपके काबिल है या नहीं. लेकिन पुराना आपको हमेशा अहसास दिला देता है.
इस लिए आप नए को पाने के चाकर में पुराने को मत भूलो और अपने दिल को बदलो इन Hindi Sad Shayari की मदद से ठीक है.
Hindi Sad Shayari
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो.
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो.
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.,
कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती.
ये यादों की कसक नहीं जाती.
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती.,
तुम्हारी बात लम्बी है दलीलें है बहाने हैं.
हमारी बात इतनी है हमारी जिंदगी हो तुम.,
वफा माथे पर लट लहराती है.
चूड़ी की खनक बुलाती है.
रुखसारों पे है हया न का पर्दा
चाहत फिर भी उसे सताती है.,
एक खुवाहिश है के कोई जखम न देख ले.
एक ये हरसत है के कोई देखने वाला होता.,

मुझे ये डर है तेरी आरजू न मिट जाये.
बहुत दिनों से तबियत मेरी उदास नहीं.,
हर शख्स को दिवाना बना देता है इश्क
जन्नत की सैर करा देता है इश्क
दिल के मरीज हो तो कर लो महोब्बत
हर दिल को धड़कना सिखा देता है इश्क.,
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है.
जब तुमसे दिल की बात होती है.
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास
पर जब उनकी याद आती है तोह
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.,
तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है.
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है.
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है.,
वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को.,
तुम्हारी याद मे जीने की आरजू है अभी
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो.,
लोग हमारी मौत की दुआ मांगते हैं.
हम बेशर्मी से जीये जाते हैं.
उनकी तमन्ना है जनाजा देखने की
हम खड़े होकर मुस्कुराते जाते हैं.,
ज़िन्दगी ने दिया सब कुछ पर वफ़ा न दी.
जख्म दिए सबने पर किसी ने वफ़ा न दी.,
बारिश में भीगने के ज़माने गुजर गए.
वो शख्स मेरे शौक चुरा कर चला गया.,
जाने क्यों आती है याद तुम्हारी
चुरा ले जाती है आँखों से नींद हमारी
अब यही ख्याल रहता है सुबह शाम
कब होगी तुमसे मुलाकात हमारी.,

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ.
ना तुम समझ सको कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है.,
आ जाओ के हुम्हे अब भी याद करते है.
ज़िंदगी से जयादा हुम्हे प्यार करते है.
आप जिस रास्ते से गुज़रते भी नहीं
हम उन रास्तो में भी आपका इंतज़ार करते है.,
मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है.
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है.
जब जमाना ही पत्थर दिल है.
फिर पथर से लोग क्यों दुआ मांगते है.,
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई.,
दुआ बद्दुआ बन जाती है.
जब तकदीर बेवफा हो जाये.
उससे सारी खुदाई रूठ जाती है.
जिसका अपना दिल दुश्मन हो जाये.,
हम तो हस्ते है लोगो को हँसाने की खातिर वरना
दिल मैं इतने जख्म है अब तो रोया भी नहीं जाता.,
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं.,
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो.
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो.
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को.
तुम ख्वाबो में आकर युँ तडपाया ना करो.,
जादू है उनकी हर एक बात मैं.
याद बहुत आती है दिन और रात मैं.
कल जब देखा था सपना मैने रात मैं.
तब भी उनका ही हाथ था मेरा हाथ मैं.,
ऐ दिल तू धड़कना बंद कर
जब जब तू धड़कता है.
तब तब उनकी याद आती है.
वो तू खुश है अपनी दुनिआ में
जान तो पल पल हमारी जाती है.,

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा.
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा.
अभी जिन्दा हु तो बात लिया करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा.,
बख्सा है हमको हुस्न तुम्हारी निगाह ने
तुम लेके आये हमे हद इ गुरूर तक.,
मुझे भी आ गया जीना, ये जबसे चोट खाई है.
गमों संग अच्छा लगता है खुशी लगती पराई है.,
कुछ लोग मेरी शायरी से सीते है अपने ज़ख़्म.
कुछ लोग को चुबता हो मैं नमक की तरह.,
आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर.
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर.,
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं.
जो मेरी चाहत को मिटा दे.
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं.
जो आज हंस के खेल और कल रो के भुला दिया.,
जिस शाम बरसते है तेरी याद के बादल
उस वक्त कोई भी हिजर का तारा नहीं होता.
यु ही मेरे पहलु मैं चले आते हैं अक्सर
वो दर्द जिन्हे मैने कभी पुकारा नहीं होता.,
कोई है जो दुआ करता है.
अपनों मे मुझे भी गिना करता है.
बोहत खुशनसीब समझते है खुद को हम
दूर रह कर भी जब कोई प्यार किया करता है.,
खुदा महफूज रखें आपको तीनों बलाओं से
वकीलों से, हक़ीमों से, हसीनो की निगाहो से.,
हर नजर को तुम चाहते हो
चाहत क्या होती है समझाओं हमे.
हम तो बेवफा हैं सागर
वफा क्या होती है समझाओं हमे.,

हम ति हस्ते है लोगो को हँसाने की खातिर वरना
दिल मैं इतने जख्म है के रोया भी नहीं जाता.,
ना पूछ कितनी मोहब्बत मैं ज़ख़्म खाए है.
अगर इनके बारे में सोच लो तो दिल भर जाता है.,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो.
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो.
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो.,
तेरा उल्फत कभी नाकाम न होना देंगे.
तेरी दोस्ती कभी बदनाम न होना देंगे.
मेरी ज़िंदगी मैं सूरज निकले या न निकले.
तेरी ज़िंदगी मैं कभी शाम न होने देंगे.,
ख़ामोश रात में सितारे नई होते.
उदास आँखों में रंगीन नज़ारे नई होते.
हम कभी ना करते याद आपको
अगर आप इतने प्यारे ना होते.,
क्यों सताते हो हमें बेगानो की तरह
कभी तो याद करो चाहने वालों की तरह
हम में थी कोई कमी जो आपको याद ना आये.
आपमें थी कुछ बात जो हम आपको भुला ना पाये.,
तुम्हारी याद मेरे साथ साथ चलती रहे.
तेरे ख्याल के रंगों के दायरों में रहे.,
दिलजला कहते हैं लोग मुझे
जख्म मुहब्बत में मैंने खाये हैं.
जो हमें बेवफा कहते हैं दोस्त
उनके लिये खून के आंसू बहाये हैं.,
कुछ लोग मेरी शायरी से सीते है अपने ज़ख़्म
कुछ लोग को चुबता हो मैं नमक की तरह.,
आज फिर दिन भर कुछ करते पल्खों पर रहेंगे
राज भर उसे खुवाब मैं बिछड़ता देख हूँ.,

वैसे तो हर दिल पर राज करते हैं हम
जो रूठ जाये उसे मना लेते हैं हम
माना की कम मिलते हैं आपसे हम
पर जब भी मिलते हैं मुस्कुरा देते हैं हम.,
गुनाह करके सजा से डरते हैं.
जहर पी के दवा से डरते है.
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं.,
ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा दोस्त आ जाये तो जम के बरस
पहले ना बरस के वो आ ना सके.
फिर इतना बरस के वो जा ना सके.,
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है.
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है.,
दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे.
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे.,
वफ़ा का नाम लेकर दोस्त वो बेवफाई का खंजर आजमाते हैं.
जानते हो जख्मी दिल है पास मेरे वो फिर भी ठेस पहुंचाते है.,
उन लोगो की उम्मीदों को कभी टूटने ना दे.
जिसकी आखरी उम्मीद केवल तुम हो.,
जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था.
बे रहम तूने वार क्या वो भी दिल ही वार क्या.,
सर झुकाने की आदत नहीं है.
आँसू बहाने की आदत नहीं है.
हम खो गए तो पछताओगे बहुत
क्योकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.,
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये सभी दोस्तों से.
“जाले” लग जाते है अक्सर बंद मकानों में.,

प्यार आ जाता है आँखें रोने से पहले.
हर खवाब टूट जाता है सोने से पहले.
इश्क़ है गुनाह ये समझ गये हम
काश कोई रोक लेता ये गुनाह होने से पहले.,
उनकी यादो को प्यार करते है.
लाखो जनम उन पर निसार करते है.
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है.,
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी.
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो.,
मुझे भी चोट लगती है मुझे भी दर्द होता है.
तो पत्थर भी है रो पड़ता ये दिल जब मेरा रोता है.,
मायूस मत होना ये एक गुन्हा होता
मिलता है वही बस जो नसीब में होता है.,
मैं चाहा था की जखम भर जाये.
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं.,
हम निभाएंगे ये रिश्ता मरते दम तक
हसाएंगे आपको ख़ुशी से ग़म तक
ऐ यार कभी हमसे रूठ ना जाना.
साथ रहना हमारे आखरी दम तक.,
हर किसी को खुश करना, शायद हमारे बस मैं न हो.
पर हमारी वजह से दुःख न पहुंचे यह तोह, हमारे बस मैं है.,
ये जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी.
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी.
मै जान के लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.,
उस नज़र की तरफ मत देखो
जो तुम्हे देखना से इनकार करती है.
दुनिया की इस महफ़िल में उस नज़र को देखो
जो आपका इंतज़ार करती है.,

नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है.,
न फितरत ये रही मेरी कि आगे हाथ फैलाऊँ
है इससे अच्छा तो नहीं इसी पल मर न क्यूँ जाऊ.,
जमाना कहता है बड़ी दिलकस है मेरी आँखें
उन्हें किया मालूम ये मेरे पियर की निशानी है.,
हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता है क्या
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी.,
जिसमें तू नहीं वो तमन्ना अधूरी है.
तू जो मिल जाएं तो जिंदगी पूरी है.
तेरे साथ जुड़ी है मेरी खुशियां
बाकी सबके साथ हंसना तो मेरी मजबूरी है.,
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है.
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है.
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है.
शायद इसी लिये वो नज़र झुका कर मिलते है.,
जो पल पल जले वो रौशनी
पल पल महके वो खुशब
पल पल धड़के वो दिल
जो पल पल याद आये वो आप.,
उनकी यादो को प्यार करते है.
लाखो जनम उन पर निसार करते है.
अगर राह में मिले वो आपसे
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है.,
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी.
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह.,
वो देता राम रहा मुझको न जिद मैंने भी छोड़ी है.
कमा कर राम की ये दौलत यूं भर रखी तिजौरी है.,

किसी ने भरोसा तोडा किसी ने दिल तोडा
और लोगो को लगता है की हम बहुत बदल गए है.,
मोहब्बतों के ये दरिया उतर न जाये कही.
जो गुलाब दिल मैं झख्मो से भर न जाये कही.,
चाहा है तुम्हें अपने अरमान से भी ज्यादा.
लगती हो हसीन तुम मुस्कान से भी ज्यादा.
मेरी हर धड़कन हर साँस है तुम्हारे लिए
क्या माँगोगे जान मेरी जान से भी ज्यादा.
कागज़ भी पास है और कलम भी पास है.
मगर लिखू भी तो क्या लिखू जब दिल ही तेरे पास है.,
जो सफर की शुरुआत करते है.
वो ही मंज़िल को पार करते है.
एक बार चलने का होंसला रखो.
मुसाफिर का तो रास्ते भी इंतज़ार करते है.,
पाने से खोने का मज़ा कुछ और है.
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है.
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.,
प्यार के रास्ते बेवफा हो नहीं सकते.
हम आपसे खफा हो नहीं सकते.
आप बेशक हमें भूल कर सो जाओ.
मगर हम आपको याद किये बिना सो नहीं सकते.,
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे
क्यू न करे याद तुझ को
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे.,
बेवफा से वफा कर के गुजरी है जिंदगी.
मैं बरस रहा हूँ तेज बारिश की तरह.,
ज़रा सी आहट होती है तो तेरा ख्याल आता है.
ज़रा मुझको भी बतलाना कि कै सा भूला जाता है.,
बस यही बात आपकी अच्छी लगती थी.
वो जो हम्हे प्यार से पागल कहती थी.,

छोड़ ये बात मिले कितने जखम कहा से
ए ज़िन्दगी इतना बता कितना सफ़र बाकी है.,
तमन्नाओं को जिन्दा आरजुओं को जवां कर लू
चलो तुम नजर इधर करो तो मैं भी कुछ गुस्ताखियाँ कर लूं.,
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती.
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पे यकीन रखना मेरा दोस्त
कभी कभी वो भी मिल जाता है.
जिसकी कभी आस नहीं होती.,
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता.
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता.
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ.
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता.,
कोई फर्क नही पड़ता कि तुमने किसे चाहा और कितना चाहा.
हमें तो ये पता है कि हमने तुम्हें चाहा और हद से ज्यादा चाहा.,
मसरूफियत में आती है बेहद तुम्हारी याद
फुर्सत में तेरी याद से फुरसत नहीं मिलती.,
बहुत रोती हैं ये आंखें, ये दिल भी रोता है मेरा.
न बाकी कु छ रहा मुझमें न बिगड़ा कु छ सनम तेरा.,
एक चाहत थी केवल आपके साथ ही जीने की
वरना मोहब्बत तो किसी और से भी हो सकती थी.,
रहे मोहब्बत मैं अज़ाब सा हाल हुवा है अपना
न ज़जखम नजर आता है न दर्द नजर आत है.,
आदत बदल दू कैसे तेरे इंतेज़ार की
ये बात अब नही है मेरे इखतियार की
देखा भी नही तुझ को फिर भी याद करते है.
बस ऐसी ही खुश्बू है दिल मे तेरे प्यार की

दो हिस्सों मैं बंट गए है.
मेरे दिल के तमाम अरमान.
कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले.,
दिल के समुन्दर में एक गहराई है.
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है.
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है.,
अधूरी सी कहानी दिल की और पूरा प्यार हो तुम.
गीली पलकों की नमी और बेरहम याद भी हो तुम.
दिल के कोने और रुह मे घुला एहसास हो तुम.,
मेरे ख्याल से आप सभी ने इन Sad Shayari को पूरी तरह पढ़ लिया होगा, लेकिन अपको एक बार फिर याद दिला दू की नये के चाकर में पुराना मत भूलो और अपने दिल की पुकार को बदलो ठीक है. अब आपको अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शियर कर सकते है.