Sad Love Shayari – दोस्तों आज के समय में अगर आप किसी से प्यार करते हो तो आपको उसकी काफी फिकर होती है, क्योकि वो शख्स आपके लिए सबसे खास होता इस लिए आप उस शख्स की काफी ज्यादा फिकर करते हो. लेकिन बात तब बहुत बुरी लगती जब आप किसी की फिकर करो लेकिन वो शख्स आपको जरा सा भी अहमियत न दे.
इस बात से काफी लोंग बहुत परेशान रहते, क्योकि आज के समय हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी की तलाश होती है. लेकिन इस तलाश में काफी लोंगो को अपना जीवन साथी सही – सही मिलता है, लेकिन काफी ऐसे लोंग भी होते जिनको लाख कोशिस के बाद भी अपना जीवन साथी नहीं मिलता है.
इस कारण वह काफी नाराज रहते और अपना अधिक से ज्यादा समय दुःख और दर्द में निकल देते है. लेकिन उन सभी लोंगो को मेरी यह सलाह की भाई या बहन अगर आप किसी को चाहते हो तो आप उसको अपने दिल की बात बोल दो. ताकि आपको अपना काफी समय इस तरह से दुःख में न निकलना पड़े.
क्योकि आपके जीवन क यह समय काफी अनमोल होता है, इस कारण आपको अपना समय किसी एक चीज पर अधिक ख़राब नहीं करना है. क्योकि जो आपके लिए बना वो आपको जरुर मिलेगा और जो नहीं बना उसको आप चाह के भी नहीं पा सकोगे.
इस लिए आप अपने समय की कदर करते हुए अपने पार्टनर को अपने दिल की बात बोलो. ताकि वह आपको समझे अगर वो न भी करता तो कम से कम आपके बारे में एक बार सोचेगा की वो मुझे चाहता या चाहती है. जिसके बाद वो आपके बारे म कुछ समय तक सोचेगा और बाद में जब उसको अहसास होगा की हम्म वो शख्स सही है.
जिसके बाद वो शख्स आपको आकार अपने भी दिल की बात बोलेगा और फिर आपको आपका नया जीवन साथी मिलेगा. लेकिन आप जब तक डर क सामना न करके अपने दिल की बात बोलेगे नहीं तब तक वो शख्स आपको जानेगा कैसे ठीक है,
अब आपको हम कुछ Sad Love Shayari बताने जा रहे जो आपको अपने उस दोस्तों को भेजना जिसको आप चाहते हो. ज्योकी जब उसको यह शायरी मिलेगी तो वो आपसे यह जरुर पूछेगी की क्या हुआ आपको जिसके बाद आप उसे अपने दिल की बात को बता सकते है,
Sad Love Shayari
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा.
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता.,
मुझ में लगता है कि मुझ से ज्यादा है वो.
खुद से बढ़ कर मुझे रहती है जरुरत उसकी.,
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं.
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं.
यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है.
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं.,
तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी.
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी.,
आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो.
मुँह से इकरार न करना तो है आदत उसकी.,
यूँ न बर्बाद कर मुझे अब तो बाज़ आ दिल दुखाने से.
मैं तो इंसान हूँ पत्थर भी टूट जाते है इतना आजमाने से.,

राज़ खोल देते है नाजुक से इशारे अक्सर.
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है.,
अगर किसी के प्यार का अंदाज़ा लगाना हो,
तो उसकी नाराज़गी एक बार देख लो,
क्योकि जितनी शिद्दत से इंसान नाराज़गी दिखता है.
उतनी ही शिद्दत उसके प्यार में होती है.,
आंसू उठा लेते है मेरे गमों का बोझ
ये वो दोस्त है जो इंसान जाया नहीं करते.,
यही बहुत है कि तुमने पलट के देख लिया.
ये लुत्फ़ भी मेरी उम्मीद से कुछ ज्यादा है.,
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना दोस्तों.
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं.,
वो रख ले कहीं अपने पास हमें कैद करके.
काश कि हमसे कोई ऐसा गुनाह हो जाये.,
शाम होते ही दिल उदास होता है.
टूटे ख्यालो के शिवा कुछ ना पास होता है.
आपकी याद भी उस वक्त आती है.
जब आपका मोबाइल स्विच आफ होता है.,
मेरे आसूँ से पूछ कर कोई ये तो बता दो मुझे.
रुलाने वाला ही अक्सर क्यू याद आता है इतना.,
राज़ खोल देते हैं नाजुक से इशारे अक्सर.
कितनी खामोश मोहब्बत की जुबान होती है.,
फ़रिश्ते ही होंगे जिनका इश्क मुकम्मल होता है.
हमने तो यहाँ इंसानों को बस बर्बाद होते देखा है.,

नहीं लिखते हथेलियों पर अब तुम्हारा नाम.
कारोबार में सबसे हाथ मिलाना पडता है.,
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा.
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे.,
बादलों का हाल भी बिलकुल मेरे जैसा है.
बताते कुछ भी नहीं बस रोते ही जाते है.,
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे.
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत.,
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ.
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.,
तुम्हारी याद में जीने की आरजू है अभी भी.
कुछ अपना हाल सभालू अगर इजाजत हो.,
इश्क बन कर आँखों से बहते हैं.
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं.
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते है.,
तुम्हारी बात ज़रा मुख़्तलिफ़ है औरों से.
तुम्हारे वास्ते दिल से दुआ निकलती है.,
क्या हुआ जो आप हम से दूर है.
आप की दूरी में भी अजब सा सरूर है.
हम आपको दिल का हाल सुना नहीं सकते
हम हलातों के आगे मजबूर है.,
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं.
पलकों पर आँसु छोड जाते हैं.
कल कोई और मिले हमें न भुलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिन्दगी भर याद आते हैं.,

दिल मैं तुम्हारी अपनी कमी छोड जायेंगे.
आँखों में इंतजार की लकीर छोड जायेंगे.,
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा.
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे.,
इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है.
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने.,
वो कहते हैं कि तुम मुझे दिल से निकाल दो.
जिस्म से रुह को निकाल पाना.
आसान नहीं बहुत मुश्किल है.
उनके बिना हमारा जीना नमुमकिन है.,
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ.
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.,
तूने छुआ मेरी रूह को, कुछ इस तरह
कि सदियों तक वो तेरी ग़ुलाम बन गई.,
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा.
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे.,
तेरी तस्वीर से शिकायत है.
ये मुझसे बात क्यों नहीं करती.,
क्या हुआ जो आप हम से दूर है.
आप की दूरी में भी अजब सा सरूर है.
हम आपको दिल का हाल सुना नहीं सकते
हम हलातों के आगे मजबूर है.,
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना दोस्तों.
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं.,

प्यार में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग.
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोंग.,
अब वो किसी और से याह बात कहती होगी.
तू मेरी जान है भला तुझको भुला सकती हूँ.,
वो कहते हैं कि तुम मुझे दिल से निकाल दो.
जिस्म से रुह को निकाल पाना.
आसान नहीं बहुत मुश्किल है.
उनके बिना हमारा जीना नमुमकिन है.,
मुझे उन आंखों मे कभी आंसु अच्छे नही लगते.
जीन आंखों मे मै अकसर खुद के लिये प्यार देखता हूँ.,
हमने देखी है इन आँखों की महकती खुसबू.
हाथ से छू के इसे इश्क का इल्ज़ाम न दो.
एक एहसास है इसे रूह से महसूस करो.
प्यार को प्यार ही रहने दो इसे कोई दूसरा नाम न दो.,
इस दिल मे प्यार था कितना
वो जान लेते तो क्या बात होती.
हमने माँगा था उन्हें खुदा से
वो भी मांग लेते तो क्या बात होती.,
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु.
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु.,
प्यार करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोखा ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है.
फिर ना कहना कि चले गए दिल में यादें बसा कर.,
थोड़ा थोड़ा तो बदला हूँ मैं मैं जानता हूँ.
दौर बईमानों का बस मैं भी बदल गया.,
कोई वादा न करे कोई इरादा ना करे.
ख्वाहिशों में खुद को आधा ना करे.,

हमारे हाथों में इक शक़्ल चाँद जैसी थी.
तुम्हें ये कैसे बताएं वो रात कैसी थी.,
याद ऐसा करो की कोई हद न हो.
भरोसा इतना करना की शक न हो और
इंतेज़ार इतना करो की कोई वक़्त न हो.
दोस्ती ऐसी करो की कभी नफरत न हो.,
तमाम उम्र की आरजू पे भारी था.
वो एक सब जो तेरी याद मैं गुजर गयी.,
नज़र का फर्क होता है हजूर हुस्न का नहीं.
सनम जिसका भी हो वो उसके लिए बे मिसाल होता है.,
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया.
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया.,
मैं जो चलता हूँ तेरे इश्क़ के अंगारो पर
पाओ तो जलते है पर दिल को आराम आता है.,
गुलाब के फूल को हम कमल बना देते.
आपकी एक अदा पर कई गजल बना देते.
आप ही हम पर मरती नहीं वरना
आपके घर के सामने ताजमहल बना देते.,
उदास आपको देखने से पहले ये आँखे न रहें.
खफा हो आप हमसे तो ये हमारी साँसें न रहें.
अगर भूले से भी ग़म दिए हमने आपको
आपकी जिंदगी में हम क्या हमारी यादें भी न रहें.,
दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं.
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते है.
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं.
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते हैं.,
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं.
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं.,

आँखों से आँखे मिलाकर तो देखो.
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो.
सारे जहां की खुशिया तेरे दामन में रख देंगे.
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो.,
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है.
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है.
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है.
शायद इसी लिये वो, नज़र झुका कर मिलते है.,
अब कैसे कहें कि अपना बना लो मुझको;
अपनी बाहों की क़ैद में समा लो मुझको;
एक पल भी बिन तुम्हारे काटना है मुश्किल;
अब तो मुझसे ही चुरा लो मुझको.,
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं.
जब से ख़्वाबों में मेरे फिर से आने लगे हैं.,
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं.,
हम दोनों में से जब हम निकल गया.
हम हम ना रहे जो था सब बदल गया.,
तू चाँद मैं सितारा होता.
आसमान में एक आशिया हमारा होता.
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता.,
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है.
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है.
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा
तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है.,
मैं चाहा था की जखम भर जाये.
ज़ख्म ही ज़ख्म भर गए मुझ मैं.,
ठीक है जल जाने दे इसमें क्या हर्ज है.
मेरी जुस्तजू तेरा फ़र्ज़ भी तो बदल गया.,

जब खामोश आँखों से बात होती है.
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है.
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं.
न जाने कब दिन और कब रात होती है.,
मुझे इश्तिहार सी लगती हैं.
ये मोहब्बतों की कहानियाँ
जो कहा नहीं, वो सुना करो.
जो सुना नहीं, वो कहा करो.,
मोहब्बतों के ये दरिया उतर न जाये कही.
जो गुलाब दिल मैं झख्मो से भर न जाये कही.,
मिल कभी करे मुलाकात अरसे बीत गए.
तेरी याद में जां देख हर मौसम बदल गया.,
खुशी से अपना दिल आबाद करना.
हर ग़म को अपने दिल से आजाद करना.
बस आपसे एक ही गुजारिश है हमारी
यूं ही उम्र भर हमसे हमेशा प्यार करना.,
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये.
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये.
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये.,
रहे मोहब्बत में अजीब सा हाल हुवा है अपना.
न जख्म नजर आता है न दर्द नजर आत है.,
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आते है.
जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देके जाती है.,
वो उस रात ही सपनों में गले लगाते है.
जब पूरा दिन सोचा हूँ की उन्हें भुला दूँ.,
कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है.
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है.,

दिन रात हम वो हर काम लिख लेते हैं.
तेरी याद में गुजरी हर शाम लिख लेते हैं.
तुझे देखे बिना इक पल भी कटता नहीं.
अकेले में हथेली पे तेरा नाम लिख लेते है.,
ज़रूरी तो नहीं जो ख़ुशी से उसी से प्यार हो.
प्यार अक्सर दिल तोड़ने वाले भी कर जाते है.,
उस पार ही सही किनारा तो है.
टिमटिमाता ही सही सितारा तो है.
हो जाती है तुम्हारी याद से तसल्ली
दूर ही सही कोई हमारा तो है.,
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा.
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा.
भूल कर भी कभी भूल न जाना.
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा.,
ऐ सनम मैं तेरे लिए बदनाम हो जाऊं.
तू अपनी ओर खींचे वो लगाम हो जाऊं.
किसी और मंजिल की चाह नहीं मुझको.
सिर्फ तेरी ही गलियों में गुमनाम हो जाऊं.,
भर लिखते रहे फिर भी वारक सदा रहा.
जाने किया लफ्ज़ थे जो हम लिख नहीं पाये.,
मैं ही पागल था जो उन्हें अपना समझ बैठा था.
उनके साथ के चंद लम्हों में दुनिया समाए बैठा था.
एक वो ही थे समझदार, जो हमें खिलौना समझ बैठे थे.
हमे तड़पा तड़पा के, उनकी फितरत से वाकिफ करते थे.,
प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता.
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता.
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है.
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता.,
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं.
जब से ख़्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं.,
सिर्फ तुमे ही कभी मुझे अपना न समझा.
जमाना आज भी मुझे तेरा देवाना कहता है.,

कुछ बात तो है तेरी बातों में
जो बात यहां तक आ पहुंची है.
हम दिल से गए,दिल तुम पे गया.
और बात कहां तक जा पहुंची हैं.,
दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है.
बातें करने का अंदाज हुआ करता है.
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती.
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है.,
नजरों को तेरे प्यार से इंकार नहीं है.
अब मुझे किसी और का इंतज़ार नहीं है.
खामोश अगर हूँ मैं तो ये वजूद है मेरा
तुम ये न समझना कि तुमसे प्यार नहीं है.,
तकलीफ़ मिट गई मगर एहसास रह गया.
ख़ुश हूँ कि कुछ न कुछ तो मेरे पास रह गया.,
क्यों डरें की ज़िन्दगी में क्या होगा.
हर वक्त क्यों सोचें कि बस बुरा होगा.
बढ़ते रहें बस अपनी मंजिलों की ओर
कुछ न भी मिला तो क्या तजुर्बा तो होगा.,
प्यार का बदला कभी चुका न सकेंगे.
चाह कर भी आपको भुला न सकेंगे.
तुम ही हो मेरे लबों की हँसी,
तुमसे बिछड़े तो फिर मुस्कुरा न सकेंगे.,
आसमान पे चाँद जल रहा होगा.
किसी का दिल मचल रहा होगा.
उफ़ ये मेरे पैरों में चुभन कैसी है.
जरूर वो काँटों पर चल रहा होगा.,
मेरा क्या हाल तेरे बिना कभी देख ले.
जी रहा हूँ तेरा भुला हुवा वडा बन कर.,
जितना हंसीन चेहरा होता है.
उसपे प्यार का रंग गहरा होता है.
अगर उसे ना संभाल पाए यारों
तो फिर बेवफाई का खतरा होता हैं.,
कुछ इस तरह से वो मुस्कुराते हैं.
की परेशान लोग उन्हें देखकर खुश हो जाते हैं.
उनकी बातों का अजी क्या कहिए.
अल्फ़ाज़ फूल बनकर होठों से निकल आते हैं.,

मुझे इश्तिहार सी लगती हैं.
ये मोहब्बतों की कहानियाँ
जो कहा नहीं, वो सुना करो.
जो सुना नहीं, वो कहा करो.,
ज़रा सी बात पर लोग छोड़ देते है.
अपनों का साथ उम्र बीत जाती है.
फिर किसी को अपना बनाने मैं.,
तुझसे ही सुबह तुझसे ही शाम है.
मेरी हर धड़कन में बस तेरा ही नाम है.
अब चाहे तू हां करे या फिर न करे.
मेरा तो अब बस तू ही एक मुकाम है.,
चलो माना कि हमें प्यार का इज़हार करना नहीं आता.
जज़्बात न समझ सको, इतने नादान तो तुम भी नहीं.,
खुशियों की दामन में आँसू गिराकर तो देखिये.
ये रिश्ता कितना सच्चा है आजमा कर तो देखिये.
आपके रूठने से क्या होगी मेरे दिल की हालत.
किसी आइने पर पत्थर गिराकर तो देखिये.,
होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी हैं.,
बड़ी खूबसूरत नजाकत है ये.
उनके चेहरे पे क्या शिकायत है ये.
दिल तोड़ना तो उनकी आदत में शामिल हैं.
जब खुद का टूटे तो कहते हैं क्या शराफत है.,
इन Sad Shayari को आप एक जरुर पढ़े और अपने उस दोस्तों को भेजे जिसको आप काफी ज्यादा पसंद करते क्योकि तभी वो आपके मन की बात को समझ पायेगी. इस लिए शायरी को अपने दोस्तों में जरुर भेजना ताकि उनका भी भला हो सके.