Sad Status – दोस्तों जीवन में अगर आप कुछ उपलब्धियाँ हासिल नहीं कर पते हो तो आपको कभी की नाराज होने की जरुरत नहीं है. क्योकि किसी भी चीज को एक बार में वही लोंग पते है. जो महनत नहीं बल्कि किस्मत के भरोसे अपने मुकाम को हासिल करते है. लेकिन उस मुकाम का भी कोई महत्व नहीं रहता है.
इसी तरह से प्यार को माना गया है, जिसे पहली बार में मिल जाये वो बड़ा की किस्मत वाला होता है. लेकिन जिसको अपने प्यार को पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पढता है. वह जब अपने प्यार को हासिल कर लेता तो वह लोंगो की नजर में एक सच्चा आशिक हो जाता है.
क्योकि इस दुनिया में आपको काफी ऐसे लोंग मिलेंगे जो आपको आपके प्यार को भुलवाने की कोशिस करेंगे. लेकिन एक सच्चा आशिक वही होता जो आपको आपके प्यार को काफी मिटने न दे आपके दिल से जिसके बाद आप यह सिद्ध कर देते हो की हां अब मुझे उसकी जरुरत है.
लेकिन काफी ऐसे लोंग भी होते जो बहुत ही मुश्किल का सामना करते लेकिन अपने प्यार को हासिल नहीं कर पते. क्योकि वो अपने मार्ग से विचलित हो जाते या फिर उनको किसी खास मुश्किल का सामना करना पढता है. लेकिन उन सभी लोंगो को मेरा यह निवेदन की कभी भी किसी को अपने से ज्यादा अहमियत मत दो.
क्योकि जब आप किसी को अपने से ज्यादा अहमियत देने लगते हो तो वो शख्स आपके लिए सब कुछ हो जाता है, लेकिन बाद म वही शख्स आपको दगा दे देता है. इस लिए आप जिस किसी को भी प्यार करो उसको आप उसी हिसाब से अहमियत दो जिस तरह वो आपके देता है.
इस लिए आज हम आपको कुछ Sad Status के खास शायरी से आपका रूबरू कराएँगे. ताकि आप अपने अपने अन्दर के दुःख को निकल कर एक सफल जीवन की तरह अपने जीवन की एक नई सुरुवात कर सको.
Sad Status
किसी को फूलों में ना बसाओ.
फूलों में सिर्फ सपने बास्ते है.
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ.
क्युकी दिल में सिर्फ अपने बास्ते है.,
मंज़िल है, तो रास्ता क्या है.
हौंसला है तो , फांसला क्या है.
वो सजा देकर दूर जा बैठे
किस्से पूछूँ मेरी खता क्या है.,
किया है प्यार जिसे हमने ज़िन्दगी की तरह.
वो मिला भी हमसे अजनबी की तरह.
किसे ख़बर थी बढ़ेगी कुछ और तारीकी.
छुपेगा वो किसी बदली में चाँदनी की तरह.,
खफा हुई जब तुम मुझसे
मै कई दिनो से रोया ना था.
ये इश्क़ का जहर पीकर भी
मै कई दिनो से सोया ना था.,
अजब चिराग हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ.
थक गया हूँ मैं हवा से कहो बुझाए मुझे.,

सपना कभी साकार नहीं होता.
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता.
सब कुछ हो जाता है दुनिया में
मगर दुबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता.,
आखिर में मेरी जिन्दगी को अधूरा कर दिया.
वाह रे मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया.,
दिल के समुन्द्र में एक गहराई है.
उसी गहराई से तुम्हारी याद आई है.
जिस दिन हम भूल जाये आपको
समझ लेना हमारी मोत आई है.,
किसी को उनसे मिल के इश्क़ हुवा.
किसी को उनको देख के इश्क़ हुवा.
एक हम ही थे जो उनको न देखे न मिले.
हमको तो उनसे हुई बातों से ही उनसे इश्क़ हुवा.,
मन्नत और मिन्नतें कुछ काम नहीं आते
चले ही जाते है जिन्हें जाना होता है.,
अंदर ही अंदर टूट गई हूँ.
तेरे इश्क में खुद से रूठ गई हूँ.,
सपनो में आने वाली तेरा शुक्रिया.
दिल को धड़काने वाली तेरा शुक्रिया.
कौन करता है आज जहाँ में किसी से इतनी महोबत
हमें अपनी ज़िंदगी में शामिल करने वाली तेरा शुक्रिया.,
मेरी आँखों में झाँकने से पहले.
जरा सोच लीजिये ऐ हुजूर.
जो हमने पलके झुका ली तो कयामत होगी.
और हमने नजरें मिला ली तो मुहब्बत होगी.,
काश वो समझते इस दिल की तड़प को
तो हमें यूँ रुसवा ना किया जाता.
बेरुखी भी उनकी मंज़ूर थी हमें
एक बार बस हमें समझ लिया होता.,
पतझड़ में सिर्फ पत्ते गिरते हैं.
नज़रों से गिरने का कोई मौसम नहीं होता.,

मेरी अधूरी मोहब्बत का मुझे हिसाब चाहिये.
मैं सही था या ग़लत बस मुझे ज़वाब चाहिये.,
तोडना होता तो रिश्ता हम ना बनाते.
उम्मीद ना होती तो हम सपने नाहिंन सजाते.
इतबार है हमें आपके प्यार पे.
भरोसा ना होता तोह प्यार के लिए हाथ आगे ना बढ़ाते.,
अगर तुम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता.
तुम्हारे चहरे को कमल कौन कहता.
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का
वरना पत्थर को ताज महल कौन कहता.,
इस कदर कड़वाहट आ गई उसकी बातों में.
की आखरी ख़त दीमक से भी खाया ना गया.,
सुना है आज उनको हमारे जिक्र से भी नफ़रत है.
जिसने कभी अपने दिल पर हमारा नाम लिखा था.,
हर पल यही सोचता रहा की कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में.
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा के आज तक नहीं संभल पाए.,
हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी.
किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी.
हमने दिल उनके कदमों में रख दिया.
पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी.,
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ.
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ.
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता.,
हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.
रोने को नहीं कोई हँसने को ज़माना है.,
इश्क अब बुझ चुका है क्यूंकि हम जल चुके है.,

महोबत भी बड़ी अजीब चीज़ है.
कही कोई अपने प्यार से बोहत खुश है.
तो कही कोई अपने प्यार को कोस्ता है.
विश्वास करो यारो प्यार बड़ी दिलचसब चीज़ है.,
इक लफ़्ज़-ए-मोहब्बत का अदना ये फ़साना है.
सिमटे तो दिल-ए-आशिक़ फैले तो ज़माना है.,
आज उस हद तक सिर्फ दर्द ही दर्द है.
जिस हद तक तुमसे मोहब्बत की थी.,
दिल का तमाशा देखा नहीं जाता.
टुटा हुआ सितारा देखा नहीं जाता.
अपनी हीसे की सारी ख़ुशी आपको दे दूँ.
मुझसे आपका ये उदास चेहरा देखा नहीं जाता.,
सकून मिलता है जब उनसे बात होती है.
हज़ार रातों में वो एक रात होती है.
निगाह उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ.
मेरे लिए वो ही पल पूरी कायनात होती है.,
जुबाँ पे न जाने उनके क्यों पहरे थे.
लगता है मेरे सवाल काफी गहरे थे.,
उसे अपना बनाने की जिद में
अपने भी पराये किये हमने.,
हम गए उनकी गली में तो वो फूल बरसाने लगे.
जब देखा उनकी मम्मी ने तो साथ में गुलाब भी आने लगे.
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके.
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके.
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि.
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके.,
झट से बदल दूँ ऐसी आदत नहीं है मेरी.
रिश्ता हो या लिबास हम चलाते बहुत है.,

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही मज़ाक किया करते है.,
कुछ कदम हम चले.
कुछ कदम तुम चले.
फर्क सिर्फ इतना रहा.
हम चले तो फाँसलेकाम होते गए.
और तुम चले तो फाँसले बढ़ते गए.,
हज़ारो बातें मिल कर एक राज़ बनता है.
सात सुरों के मिलने से साज़ बनता है.
आशिक़ के मरने पर कफ़न भी नहीं मिलता
और हसीनाओ के मरने पर ताज़ बनता है.,
तेरा नाम ही ये दिल रटता है.
ना जाने तुम पे ये दिल क्यू मरता है.
नशा है तेरे प्यार का इतना
कि तेरी ही याद में ये दिन कटता है.,
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा.,
क्या प्यार में सोचा था, क्या प्यार में पाया हैं.
तुझको मिलाने की चाहत में, खुद को मिटाया हैं.
इस पर भी कोई इलज़ाम, ना तुझ पर लगाया हैं.
मेरी ही ख्वाईशो ने, आज मुझे अर्थी पर सुलाया हैं.,
हमारे लिए उनके दिल में चाहत ना थी.
किसी ख़ुशी में कोई दावत ना थी.
हमने दिल उनके कदमों में रख दिया.
पर उन्हें ज़मीन देखने की आदत ना थी.,
ना वो सपना देखो जो टूट जाये.
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये.
मत आने दो किसी को करीब इतना.
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये.,
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ.
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ.
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता.,
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें.
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें.
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा.
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें.,

अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल.
लेकिन अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल.
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है.
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल.,
मंजिल भी उसकी थी रास्ता भी उसका था.
एक मैं ही अकेला था बाकि सारा काफिला भी उसका था.
एक साथ चलने की सोच भी उसकी थी.
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था.,
अब तो तबियत हमारी बिगड़ने लगी है.
कोई चाहत जो हमसे बिछड़ने लगी है.
आरज़ू जो कोई दिल में दबी रह गयी.
अब बन के धुआँ कहीं उड़ने लगी है.
हर अक्स तेरा दिल की गहराई में है.
रूह दिल के ज़ख्मों से डरने लगी है.,
वही वहशत, वही हैरत, वही तन्हाई है मोहसिन
तेरी आँखें मेरे ख़्वाबों से कितनी मिलती-जुलती हैं.,
तेरे सिवा कोई मेरे जज़्बात में नहीं
आँखों में वो नमी है जो बरसात में नहीं
पाने की कोशिश तुझे बहुत की मगर
तू एक लकीर है जो मेरे हाथ में नहीं.,
चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है.
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है.,
इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है.,
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे.
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे.
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया.
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे.,
आखिरी बार तेरे प्यार को सजदा कर लूं.
लौट के फिर तेरी महफ़िल में नहीं आऊंगा.
अपनी बर्बाद मोहब्बत का जनाज़ा ले कर
तेरी दुनिया से बहुत दूर चला जाऊंगा.,
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी.,

ऐसा लगता है कि वो भूल गया है हमको
अब कभी खिड़की का पर्दा नहीं बदला जाता.,
दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था.
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं.,
अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है.
राज किया दिलों पे और मोहब्बत को तरसे.,
क्या हुआ जो आप हम से दूर है.
आप की दूरी में भी अजब सा सरूर है.
हम आपको दिल का हाल सुना नहीं सकते
हम हलातों के आगे मजबूर है.,
चेहरे के रंग को देखकर दोस्त ना बनाना दोस्तों.
तन का काला तो चलेगा लेकिन मन का काला नहीं.,
प्यार में इसलिए भी धोखा खाने लगे हैं लोग.
दिल की जगह जिस्म को चाहने लगे हैं लोंग.,
अब वो किसी और से याह बात कहती होगी.
तू मेरी जान है भला तुझको भुला सकती हूँ.,
वो कहते हैं कि तुम मुझे दिल से निकाल दो.
जिस्म से रुह को निकाल पाना.
आसान नहीं बहुत मुश्किल है.
उनके बिना हमारा जीना नमुमकिन है.,
मुझे उन आंखों मे कभी आंसु अच्छे नही लगते.
जीन आंखों मे मै अकसर खुद के लिये प्यार देखता हूँ.,
हमने देखी है इन आँखों की महकती खुसबू.
हाथ से छू के इसे इश्क का इल्ज़ाम न दो.
एक एहसास है इसे रूह से महसूस करो.
प्यार को प्यार ही रहने दो इसे कोई दूसरा नाम न दो.,
इश्क बन कर आँखों से बहते हैं.
बहती आँखों से उनका दीदार करते हैं.
माना की ज़िंदगी मे उन्हे पा नही सकते
फिर भी हम उनसे बहुत प्यार करते है.,

इन्हे अपना भी नहीं सकता मागत इतना क्या कम है.
कुछ मुद्दतें हसीं खवाबो मैं खो कर जी लिया हमने.,
उनकी हर एक बात में अजीब सा नशा है.
उनका प्यार मेरा नसनस में बसा है.
उनका बात-बात पर मुझे डांटना
मुझे प्यारी लगती उन की हर एक अदा.,
सिर्फ़ तारीख़ ही तो बदली है यहाँ.
सबकी ख़्वाहिशें तो आज भी वही हैं.,
ऐसा क्या लिखूं के तेरे दिल को तसल्ली हो जाये.
क्या ये बताना काफी नहीं कि मेरी जिंदगी हो तुम.,
सुन पगली, भले मुझे Exam में 35% ही आते हो.
लेकिन मैं प्यार तुझसे 100% वाला ही करता हूँ.,
मरे तो लाखों होंगे तुझपर लेकिन.
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ.,
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा.
मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा.
आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा.
प्यार का प्यासा हूँ तेरे आगोष में सिमट जाऊंगा.,
कुछ रिश्ते इस जहाँ में खास होते हैं.
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं.
यह दिल की कशिश नहीं तो और क्या है.
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं.,
हमने कब कहा मोहब्बत नहीं मिली हुमको.
मोहबात तो मिली मगर तुम से ना मिली हुमको.,
हम पीना चाहते है उनकी निगाहों से.
लेकिन हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में.
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में.
भले हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में.,

किसी के दर्द की दवा बनो.
जख्म तो हर इंसान देता है.,
हर बार उनकी सलामती की दुआ करेंगे.
उनकी आरज़ू में अपनी हस्ती फ़ना करेंगे.
वो चाहे दामन बचा ले हमसे लेकिन.
हम मरते दम तक उनसे वफ़ा करेंगे.,
अगर किसी के प्यार का अंदाज़ा लगाना हो.
तो उसकी नाराज़गी एक बार देख लो.
क्युकी जितनी शिद्दत से इंसान नाराज़गी दिखता है.
उतनी ही शिद्दत उसके प्यार में होती है.,
खुद को खोने का पता तक न चला.
जब किसी को पाने मैं तनहा गुजर गए.
परदेश जाकर वो मुझे भूल गया है बीते हुए ख्वाब की तरह.
हम हर पल उसे याद करते है अपनी हर एक सास की तरह.,
हम दम तो साथ साथ चलते हैं.
रास्ते तो बेवफा बदलते हैं.
तेरा चेहरा है जब से आँखों में.
जाने क्यों मुझ से लोग जलते हैं.,
आज आपको हमने कुछ खास Sad shayari पढाई है. अगर आप इसी तरह की कुछ और भी शायरी को पढना चाहते हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेअर करो. ताकि आपके मित्र भी इन शायरी से आपके आपको जज करे और अपने आपको एक नई मोड़ की तरफ मोड़ ले चले.